बुधवार को राजधानी देहरादून के होटल सेफरन लीफ में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर समाजसेवी चंद्र गुप्त विक्रम एवं डॉo अपर्णा भारद्वाज, ब्लड बैंक इनचार्ज, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुये कहा कि रक्तदान आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
इस दौरान शाखा अध्यक्ष सिंधु गुप्ता, कोषाध्यक्ष बबिता गुप्ता, प्रकल्प प्रमुख संगीता अग्रवाल, रुचि बिन्दल ने भी रक्त दान किया। वही संस्था की ओर से नूपुर गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, रानी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, निधि गर्ग, रिचा गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे। टोटल 49 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।