Share the Post

रुद्रप्रयाग/स्वप्निल : मंगलवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। उन्होंने विभागवार प्रगति समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनसे संबंधित योजनाओं को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय अवधि व गुणवत्ता के साथ विकास कार्य पूर्ण करते हुए योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बता दें कि विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान गढ़वाल सांसद ने सड़क निर्माणदायी संस्था पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, कृषि, एनआरएलएम आदि विभागों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माणाधीन सड़कों एवं पुलों के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए हैं कि नरकोटा व पपड़ासू के समीप बन रहे पुलों का कार्य धीमी गति से कार्य को तेजी से करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि संबंधित एजेंसी एवं ठेेकेदार द्वारा तत्परता से कार्य नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए।
वही उन्होंने अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत द्वितीय फेज के कार्यों की प्रगति समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम व जल संस्थान को निर्देश दिए हैं कि द्वितीय फेज में जो भी गावं आच्छादित नहीं हुए हैं उन गांवों को पेयजल से आच्छादित करना सुनिश्चित करे तथा पाइप लाइनों को ठीक तरह से अंडर ग्राउंड करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराए जाने की दिशा में बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर  उन्होंने जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है तथा जनपद को एक माॅडल जनपद बनाने के लिए सभी अधिकारियों को बेहतर ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है।
ऐसे में रेल परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेल परियोजना के कार्य से जो भी ग्रामीण प्रभावित हुए हैं उनको तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, परियोजना निदेशक विमल कुमार, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रवेंद्र कुमार बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहें।

By admin

error: Content is protected !!