Proud Moment : केएल डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बनाया रिकॉर्ड ‘देश के सर्वोच्च कॉर्पोरेट्स में बनाई जगह’

देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज में से एक ‘के एल डीम्ड यूनिवर्सिटी’ ने जॉब प्लेसमेंट के सफलता को लेकर हैदराबाद केंपस में बीबीए और बीटेक के ग्रजुएटिंग बैच के छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए देश के जाने-माने इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट भी शामिल हुए। जिनमें टीसीएस, टैलेंट एक्विजिशन की रीजनल हेड मिसेज परवीन अहमद, एलटीई माइंड ट्री के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट मिस्टर कृष्णा गोल्लापुडी तथा माइक्रोसॉफ्ट के प्रिंसिपल साइंटिस्ट मिस्टर रंगनाथ कोंडापाल्य भी शामिल हुए। विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों की सफलता का कार्यकर्म उल्हास के साथ मनाने के लिए यूनिवर्सिटी के सीनियर मैनेजमेंट, सभी सीनियर स्टाफ , बड़े-बड़े ऑफिशल, फैकल्टी मेंबर, और बाकी के सभी स्टूडेंट्स एवम उनके माता पिता भी एकत्र हुए ।

गौरतलब है कि 2023 में लगभग 300 कंपनियों ने केएल कैंपस का दौरा किया है, और लगभग 4334 जॉब प्लेसमेंट ऑफर्स प्राप्त हुए । बात करें सबसे हाईएस्ट सैलेरी पैकेज की, तो अमेज़न ने विश्व विद्यालय के 4 स्टूडेंट्स को 44 लाख रुपये प्रति वर्ष की सैलरी ऑफर का पैकेज भी दिया है । वहीँ गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को, जेपी मॉर्गन सर्विस नाओ, सिलिकॉन लैब्स, ऑप्टम, स्नेडर इलेक्ट्रिक, अमेजन, फिलिप्स, सीमेंस, तथा इंटेल जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों ने भी विश्व विद्यालय में प्लेसमेंट की अपॉर्चुनिटी दी है, और हर साल की तरह इस साल भी टीसीएस, विप्रो, कॉग्निजेंट, एलटी माइंड ट्री, एक्सेंचर, तथा कैप्जेमिनी जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों की तरफ से स्टूडेंट्स को नौकरी के मौके भी मिले।

ऐसे में प्लेसमेंट सीजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने के साथ गौरवपूर्ण क्षण का जश्न मनाते हुए, केएल विश्व विद्यालय के काउंसलर ईआर कोनेरू सत्यनायरण ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, कि ” हमें अपने स्टूडेंट की मेहनत और निष्ठा पर गर्व है। फैकेल्टी के हर एक मेंबर, टीचर, स्टूडेंट, और मेंटर्स ने यूनिवर्सिटी को इस मुकाम तक लाने के लिए बहुत मेहनत की है, इन्हीं की मेहनत की वजह से आज यूनिवर्सिटी को इतनी बड़ी-बड़ी एमएनसी कंपनीज की तरफ से जॉब प्लेसमेंट के ऑफर हासिल हुए हैं, और ये गर्व के पल ना केवल हमारे यहां के लिए छात्रों के लिए हैं, बल्कि उन लोगों के लिए भी है, जिन्होंने हमारे यहां के विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाया, और उन्हें इतने बेहतरीन मौके दिए। हम सभी का दिल से शुक्रिया करते हैं, और हमारे स्टूडेंट, उनके पेरेंट्स और उनके करियर एडवाइजर और केएल डीम्ड विश्व विद्यालय के सभी सदस्यों को उनके फ्यूचर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं भी देते हैं।”

वही इनके अलावा विश्व विद्यालय के वाइस प्रेसिडेंट ईआर कोनेरू लक्ष्मण हविश ने कहा “हमें यह देखकर खुशी होती है कि हमारे स्टूडेंट ने इतनी हाइली रिप्यूटेड कंपनी मे बेहतरीन सैलरी पैकेज पर प्लेसमेंट हासिल किया है।
हमारे 2024 के स्नातक बैच के छात्रों की सफल प्लेसमेंट को सुनिश्चित करने के लिए, हमने सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण, तकनीकी और विषय-विशिष्ट प्रमाणन सहित विशेष प्रशिक्षण सत्र अभी से ही शुरू कर दिए हैं।

साथ ही स्टूडेंट्स की नॉलेज और प्रतिभा को और बेहतरीन बनाने के लिए रेगुलर बेसिस पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है , ताकि ये स्टूडेंट्स भी आगे के प्लेसमेंट के लिए अच्छे से तैयार हो जाएं। और हम उम्मीद करते हैं, इस साल की तरह हर साल हमारे स्टूडेंट का फ्यूचर इसी तरह ब्राइट रहेगा, और विश्व विद्यालय के सभी स्टूडेंट को इसी तरह हर साल बेहतरीन मौके मिलते रहेंगे।”

बता दें कि अपने विश्व विद्यालय के छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से, के एल डीम्ड यूनिवर्सिटी इस साल अपने छात्रों को अलग अलग कंपनीज में 2676 समर इंटर्नशिप के मौके दिए, जिनमें फाइनल इंजीनियरिंग के 914 स्टूडेंट्स इंटर्नशिप कम प्लेसमेंट और 269 स्टूडेंट्स इंटर्न्स के लिए चुने गए हैं।

आपको यह भी बता दे कि इस कार्यक्रम में सभी बीटेक, बीबीए और एमबीए छात्रों के साथ उनके माता-पिता और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। प्लेस्ड छात्रों ने विशिष्ट अतिथियों से मेमेन्टोस और सर्टिफिकेट्स प्राप्त किए और अपने प्लेसमेंट की सफलता को एक यादगार पल के साथ संजोया। इस आयोजन में शीर्ष 20 छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कारों के साथ-साथ कई प्लेसमेंट ऑफर भी मिले।

इस दौरान केएल डीम्ड विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. जी. परधा सरधी वर्मा, डॉ. रामाकृष्णा , प्रिंसिपल इंजीनियरिंग, के एल एच हैदराबाद कैंपस, प्लेसमेंट विभाग के हेड, स्किल डेवलपमेंट, एडमिशंस और एम् एच एस प्रोग्राम के हेड तथा विश्व विद्यालय के तमाम उच्च व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।