मशरूम खिला कर जोश भर गये हरीश रावत- जाने क्या है पूरी खबर

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मशरूम पार्टी मे उमडा जन सैलाव देख कर लग रहा था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री की सभा है। आम तौर पर किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री की लोकप्रियता इस कदर देखने को नही ही मिलती है। – एक विशेष नजर इस खबर पर।
प्रमोद बेलवाल की रिर्पोट-
राजधानी देहरादून के महंत इन्दे्रश अस्पताल के निकट एक निजी स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मशरूम पार्टी दिया जिसमे कांग्रेस के दिग्गज नेता काॅग्रेस के अन्य संगठन से जुडे़ अनेको नेताओं सहित भारी मात्रा मे जन सैलाव मौजुद रहा। कांग्रेसीयों ने अपने लोकप्रिय जननेता हरीश रावत का जम कर स्वागत किया।

मशरूम पार्टी की खास बात यह रहा कि पुरे प्रदेश मे मशरूम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध दिव्या रावत ने अपनी पुरी टीम के साथ मौजुद रही साथ ही उनके टीम द्वारा मशरूम से बने अनेको प्रकार के व्यंजनो का स्वाद सभी सभा कक्ष मे मौजुद सभी को चखने का अवसर मिला।

मौके पर उमडे जन सैलाव को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिव्या रावत की जम कर तारीफ किया उन्होने कहा कि प्रदेश की इस बेटी ने जो कर दिखाया है वह पुरे देश के लिए मिसाल है यही कारण है कि मैने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान दिव्या रावत को मशरूम का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया था। उन्होने ये भी कहा की दिव्या विद्यालयो मे जा जा कर छात्र-छात्राओ को मशरूम के पैदावार के बारे मे जागरूक करे। उसके बाद दिब्या रावत ने भी सभा को संबोधित किया।

पूर्व सीएम ने कृषि पर मुख्य फोकस रखते हुए कहा कि जिसे हम मोटा अनाज कहते है वो मोटा अनाज नही बल्कि पौष्टिक अहार है उन्होने मुख्यतः मंडुआ को खास बताते हुए कहा कि मंडुआ गर्भवती महिलाओं के लिए अत्यन्त लाभकारी है जिसे डब्लु0एच0ओ0 ने भी मेरे सुझाव के बाद माना है। साथ ही उन्होने अनेको प्रकार की पहाड़ी फसलो का नाम लिया एवं अपने कृषि को बढाने हेतु मुख्य फोकस दिया उन्होने कहा कि फसलो को पैदा कर उनका व्यवसायीकरण भी करने के दिशा मे ध्यान देने की जरूरत है। जिससे प्रदेश के लोगो को रोजगार भी मिलेगा।

पूर्व सीएम ने चिंता जताते हुए कहा कि हमारे अपने त्योहारों को भी प्रदेश की जनता हर्षो उल्लास से मनाए ये सिर्फ सरकारी कार्यक्रर्मो तक ही सीमित ना रहे उन्होने खास कर हरेला और घी संग्राद का नाम लिया साथ ही उन्होने ये भी कहा की प्रदेश का कोई खास ऐसा व्यंजन भी नही है जो पुरे देश मे प्रसिद्ध हो हमे अपने किसी एक दो व्यंजनो को खास बना कर देश के सामने प्रस्तुत करने की जरूरत है।

खबर कुछ अलग नजर से- खेमा रहा हावी
राजेश रावत की रिर्पोट-

पूर्व सीएम हरीश रावत की मशरूम पार्टी मे जन सैलाव उमड रहा था पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजुद थे परन्तु कही ना कही हरीश रावत का राष्ट्रीय महासचिव होने के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के कई बडे चेहरे गायब रहे। वर्तमान विधायको मे सिर्फ मनोज रावत ही मौजुद रहे एवं धर्मपुर से पुर्व विधायक दिनेश अग्रवाल एवं राजपुर के पुर्व विधायक राजकुमार मौजुद रहे साथ ही सुरेन्द्र अग्रवाल, राजीव जैन, सुशील राठी, आशा मनोरमा शर्मा जो लम्बे समय से उनके साथ जुडे रहे है कही ना कह ये सभी हरीश रावत खेमे के ही है। ऐसे मे हरीश रावत द्वारा कुछ खास राजनैतिक टिप्पणी भी नही किया गया। लोकसभा की तौयारीयो को देखते हुऐ अपने खेमे मे और भी लोकप्रियता बढाता हुआ नजर आया आज की पूर्व सीएम हरीश रावत की मशरूम पार्टी।

LEAVE A REPLY