एनएसयूआई की चेतावनी: महिलाओं पर बढ रहे अपराधों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, निकाला पदयात्रा

विरोध प्रदर्शन करती एमकेपी पीजी कॉलेज की छात्राऐं

छात्राओं ने अपनी आंखो में काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध किया
महिला सुरक्षा संबंधित पोस्टरो को लेकर भारी संख्या मे छात्राओं ने पदयात्रा किया

प्रदेश मे बढ रहे महिलाओ पर अपराध एवं अत्याचार के विरोध मे एनएसयूआई छात्र संगठन से जूडी एम.के.पी. पी.जी. कॉलेज देहरादून की छात्राओ ने आज पदयात्रा कर सरकार को चेताया। छात्राओ ने भारी संख्या मे पोस्टर ले कर पदयात्रा किया। गौरतलब है कि हाल ही मे पौड़ी गढ़वाल में 18 साल की युवती को एक सिरफिरा पैट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया जिसकी हालत बहुत नाजुक हैं एवं कल ही एम.के.पी. पी.जी. कॉलेज की छात्रा ने अपने साथ लगातार हो रहे छेड़छाड़ की वजह से आत्महत्या कर लिया था। इन्ही घटनाओं को देखते हुऐ एनएसयूआई की जिला सहसचिव उर्वशी चैहान के नेतृत्व मे पदयात्रा निकाला गया। यह पदयात्रा एमकेपी पीजी कॉलेज से जिलाधिकारी कार्यालय एवं एस0एस0पी0 कार्यालय होते हुए वापस एमकेपी पहुची। संगठन द्वारा जिलाधिकारी देहरादून ने नाम पर ज्ञापन भी दिया गया वह ज्ञापन अपर जिलाधिकारी ने लिया।

कार्यक्रम संयोजिका उर्वशी चैहान ने बताया कि जिस प्रकार प्रदेश मे महिलाओ को शिकार बनाया जा रहा है मुख्य तौर से युवा छात्राओं पर छेडछाड के मामले बढते जा रहे है और अब तक प्रदेश सरकार की सुरक्षा व्यवस्था कुछ खास असरदार नही रही। उर्वशी चैहान ने सरकार को चेताते हुए कहां की सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार करे नही तो ऐसीे घटनाओ पर सभी छात्राऐं एकजुट हो कर विरोध प्रदर्शन करेंगी।

संगठन से जूडी प्रियल ध्यानी ने बताया कि यह पदयात्रा महिला सुरक्षा मे लापारवाही के कारण सरकार के विरोध में निकाली गई प्रदेश सरकार द्वारा महिला हिंसा एवं अपराधो को रोकने हेतू कोई सख्त कानून नहीं बनाया गया है जिससे ऐसे अपराधो मे कमी आ सके। सरकार जल्द से जल्द कोई कठोर दण्ड का प्रावधान वाला कानून बनाये।

वही एमकेपी छात्रा संघ की अध्यक्षा निवेदिता राज सिरोला ने छात्राओं की सुरक्षा हेतू अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने हेतू सरकार से मांग किया। एवं उपाध्यक्ष शिवानी थापा ने कॉलेज के बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने हेतू मांग रखा।

कार्यक्रम मे कृतिका रावत, मिताली रावत, नाजिश अंसारी, अंकिता नौटियाल, कोमला, दिव्या, मुसकान, ईरम, अकांक्षा, सोनम, सिमरन सहित भारी संख्या मे छात्राऐं मौजुद रही।

 

LEAVE A REPLY