प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने गुरु नानक जयंती पर शुभकामना दिया

मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय सिक्ख संगत के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट करते सीएम रावत

आज देश भर मे धूम-धाम से मनाया जा रहा सिक्खो का त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संदेश देते हुऐ कहां की गुरु नानक जयंती पर गुरु नानक देव को नमन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा गुरु नानक देव ने हमें सत्य, धार्मिकता और करुणा का मार्ग सिखाया। वह समाज से अन्याय और असमानता को खत्म करने की दिशा में प्रतिबद्ध थे। उन्होंने शिक्षा की शक्ति में भी विश्वास किया। प्रधान मंत्री ने कहा कि हम उन्हें उनके जयंती पर नमन करते हैं और उनके प्रेरक विचारों को याद करते हैं।

वही उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को गुरू नानक देव की जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय सिक्ख संगत के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। कार्तिक पूर्णिमा तथा गुरु नानक जी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि गुरू गुरूनानक देव जी ने हमें प्रेम, सामाजिक समरसता व शांति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उनकी शिक्षाएं आज पहले से अधिक प्रासंगिक हो गई है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकाश उत्सव पर प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना की है।

LEAVE A REPLY