पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर ‘सीएम त्रिवेंद्र रावत’ ने भी जताया विरोध ‘कहा ऐसा करना गलत’

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

देश के जाने माने पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की खबर आते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सामने आ कर कहा कि अर्नब गोस्वामी जैसे पत्रकार की गिरफ़्तारी अभिव्यक्ति और प्रेस की आजादी पर एक कुठाराघात है। इस प्रकार की हरकतें हमे इमर्जेंसी के दिनों की याद दिलाता है। वही ऐसी कुकृत्य कांग्रेस की संस्कृति का परिचय कराती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि लोकतंत्र में ईमानदार पत्रकारिता करने वालों की आवाज इस तरह से बंद करने की मै निंदा करता हूं।

पत्रकार अर्नब गोस्वामी के गिरफ्तारी की लेकर राजधानी देहरादून में भी कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। वही छात्र संगठन एबीवीपी ने भी इस गिरफ्तारी गलत ठहराते हुए महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंक कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही कई अन्य संगठनोें ने भी इस विषय को लेकर विरोध जताया है।

LEAVE A REPLY