देहरादून/रूपाली भंडारी : आज के दौर में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसके पास स्मार्टफोन न हो या स्मार्टफोन रखने की इच्छा न हो। वही स्मार्टफोन के कई ब्रांड में से एक आईफोन भी है, आईफोन का होना अपने आप में एक अलग ही क्रेज पैदा करता है। एप्पल हमेशा से ही हर एक साल में अपना एक नया मॉडल लॉन्च करता है। इसी तरह इस साल भी एप्पल ने अपना एक नया मॉडल आईफोन 16 की सीरीज भी लॉन्च कर दि है। कंपनी ने 9 सितंबर 2024 के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI के फीचर्स के साथ आईफोन 16 की सीरीज लॉन्च की घोषणा भी कर दी गई थी। आईफोन 16 सीरीज की बिक्री 20 सितंबर 2024 से भारत में शुरू हो गई है वही दिल्ली और मुंबई जैसे शहर में सेल शुरू होने से पहले ही लंबी लाइन देखी गई वही लोग स्टोर के बाहर दौड़ते हुए नजर आए।
कंपनी ने कहा है कि इसमे आपको डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 है वही आईफोन 16प्लस की कीमत 89,900 रुपये है आईफोन 16 सीरीज में A18 चिपसेट दिया गया है और उन्होंने बताया है की प्रोसेसर सिर्फ स्मार्टफोन नही बल्कि कई डेस्कटॉप को भी टक्कर दे सकता है इसमें एप्पल इंटेलिजेंस का फीचर्स दिया जो की आपकी प्राइवेसी का भी ध्यान रखेगा। ऐसे में खासकर युवाओं में आईफोन के बढ़ते क्रेज को देखते हुए ऐसा लगता है कि इस फोन को खरीदने में लंबे वेटिंग का सामना करना पड़ सकता है ।