दून के कई इलाकों में घूसा पानी ‘तो विधायक पुंडीर, मेयर गामा सहित कई पार्षदों ने संभाला मोर्चा’

गुरुवार को राजधानी देहरादून में हुये भारी बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया, खास कर चंद्रबनी चोयला और आशा रोटी रेंज से सटे इलाकों में जंगल का पानी भारी  कई ग्रामीणों के घरों में घुस गया जिसमें कई लोगों के घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया।

बता दें कि इस घटना की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और दून मेयर सुनील उनियाल गामा ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।

वहीं मौके पर मेयर गामा ने नगर निगम के अधिकारियों को जेसीबी भेज कर दो-तीन दिन के अंदर इस जंगल के नाले के सफाई के लिए निर्देशित किया।

साथ ही सहसपुर विधायक सहदेव सिंह ने तहसीलदार सदर को शीघ्र चिन्हित परिवारों को आपदा राहत मदद देने के लिए निर्देशित तो कर दिया पर देर शाम तक कोई भी जिला प्रशासन का अधिकारी चंद्रबनी चोयला में आपदाग्रस्त क्षेत्र में नहीं पहुंच सका।

इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला, नवीन झा, मदन सिंह, अजय गोयल, अनिल ढकल, आशीष तोमर, राधेश्याम कश्यप सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहें।