उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून शहर के मध्य मे मौजूद प्रसिद्ध गांधी पार्क है जहा सुबह से शांम तक चहल पहल रहती है। हरे भरे पार्क मे अक्सर लोग परिवार के साथ आते है। यह पार्क नगर निगम देहरादून के अधीन है।
इसी पार्क मे वर्ष 2018 के जूलाई मे पूरी तरह बन कर तैयार हुआ चिल्ड्रेन पार्क जो बच्चों के लिए एक अनोखा पार्क है जहां बच्चो के मनोरंजन हेतू तमाम संसाधन मौजुद है। अनेको झूले, उछल कूद के लिए तो विभिन्न प्रकार के संसाधन का होना बच्चो को अपने तरफ अकर्षित करता है। खास तौर पर टॉय ट्रेन बच्चो सहित परिवार के अन्य सदस्यों को एक रोचक अनुभव करता है। खाने पीने के उचित कैंटीन की भी व्यवस्था है। जो समान्य मुल्य पर हर प्रकार के फास्ट फुड खा सकते है। रविवार को यहां ज्यादा चहल पहल रहती है, शहर के कोने कोने से लोग यहां आते है।
जाने पार्क मे घूनमे आये बच्चों ने क्या कुछ कहा-
मुझे ये पार्क बहुत पसंद आत है, यहां बहुत सारे ऐसी चीजें है जो बच्चो के लिए स्वर्ग के समान है। – जासमीन कुशवाहा, कक्षा-4
देहरादून मे ऐसे और पार्क होने चाहिए, यहा तो बहुत मजा आता है। – निधि, कक्षा-5
मै तो डोईवाला से सिर्फ ये पार्क घूमने आया हूँ । – अंकित, कक्षा-7
पार्क मे और झूले होने चाहिऐ। – रानी, कक्षा-4