जिलाधिकारी देहरादून एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यलय देहरादून का प्रयोग जो ई.वी.एम की खराब होती खास को बचाने हेतु कार्य करेगी। विभिन्न प्रकार के आवश्यक जानकारीयों पर अधारित – प्रमोद बेलवाल की रिर्पोट
2014 लोेकसभा चुनाव के बाद लगभग सभी विधानसभा चुनाव हारने पर प्रत्येक विपक्षी राजनैतिक दलों द्वारा सत्तारूढ दल पर ई.वी.एम को हैक कर वोट अपने पक्ष मेें करने का आरोप लगते रहे है। इस मुददे को मीडिया में भी खूब उछाला गया जो निर्वाचन आयोग की चुनावी प्रकिया पर प्रश्नचिन्ह लगाती रही है एवं खास कर विपक्षी राजनैतिक दलों द्वारा मतदाताओं में भी ई.वी.एम को हैक कर वोट को बदलने की धारणा बनाने की कोशिश की जाती रही है। इस सन्दर्भ निर्वाचन आयोग द्रारा समय समय पर मतदाताओं को इ.वी.एम के बारे जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है ।
इस समस्या से निजात दिलाने के लिये जिलाधिकारी देहरादून एस.ए.मरूगेशन के विशेष प्रयास से जिला निर्वाचन कार्यलय देहरादून द्रारा इ.वी.एम मशीन के साथ वी.वी.पैट जोडकर 15 जनवरी से डेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जोे डेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम देहरादून जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के चिन्हित स्थानो पर किया जायेगा जिसमे 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक इस इ.वी.एम वी.वी.पैड डेमोस्ट्रेशन में प्रतिभाग कर वोटिंग प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे।
मतदाता सर्वप्रथम इ.वी.एम द्वारा मतदान करेंगें मतदान उपरांत ही उन्हे एक प्रकार की ध्विन सुनाई पडेगी जो मतदान होने का संकेत होता रहा है। मुख्य समस्या रही है कि मतदाता द्वारा किया गया मतदान कही किसी और प्रत्यासी को तो नही चला गया इसी संका को दूर करने के लिए विभाग द्वारा ई.वी.एम के साथ वी.वी.पैड मशीन जोडा गया है जिस पर 7 सेकेण्ड के लिये प्रत्याशी का नाम एवं चुनाव चिन्ह प्रदर्शित होगा उसके तुरन्त बाद ही वी.वी.पैड मे प्रदर्शित जानकारी उसी मशीन मे वापस संरंक्षित कर लेगी जिसके माध्यम मतदाताओं की संका दूर हो सकेगी। – पी0एस0रावत सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून