राजधानी देहरादून की जानी-मानी समाजसेवी संस्था इकोग्रुप द्वारा मालदेवता के स्मृतिवन में प्लास्टिक वेस्ट से बनाई गई इको ब्रिक्स से एक वृक्ष के चारों ओर एक चबूतरा तैयार किया है ।
बता दे कि इस दौरान इकोग्रुप द्वारा स्मरण स्थली बनाने में 75 किलो प्लास्टिक वेस्ट से बनी 112 इकोब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया। जिससे एक बेंच बनाकर पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु संदेश दिया गया।
इस दौरान संस्था की ओर से नीना रावत, नवनीत गैरोला, शालू भार्गव, मृदुला मराठे, अनिल शर्मा, अमित जैन, सिंधुजा गर्ग, लक्ष्मी मिश्रा, रश्मि जौहरी एअनिल मेहता आदि मौजूद रहें।