प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजधानी की यातायात पुलिस ने 18 जनवरी से 17 जनवरी तक अपना 32 वां सड़क सुरक्षा माह मनाया। वही आज देहारादून एसएसपी डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का समापन किया गया।
बता दे कि इस दौरान पुलिस द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
साथ ही स्लोगन प्रतियोगिता में पीहू वालिया प्रथम पुरस्कार, प्रणिका गर्ग को द्वितीय पुरस्कार एवं ध्रुव उनियाल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
ऐसे में निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तनीषा नयाल द्वितीय पुरस्कार एंव आयुष्मान मिश्रा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
डॉ0 विपुल कंडवाल समेत 12 हुए सम्मानित :-
वही यातायात कार्यों में विशेष योगदान देने के हेतु आरोग्यधाम अस्पताल के डायरेक्टर डॉ0 विपुल कंडवाल सहित 12 को दून पुलिस द्वारा विशेष सम्मान दिया गया। जिसमें अभिषेक बलूनी, डी0आर0रवि, राजेन्द्र देवराडी, अनिल कुमार टम्टा, विमल राय शर्मा, रमन थापा, उमेश्वर रावत, देवेन्द्र शाह, चन्द्र मोहन सिंह रावत, महावीर सिह रावत एवं आरती के नाम शामिल है।
इस अवसर पर एसएसपी देहरादून डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हम सभी को अपने दैनिक क्रिया कलापों में यातायात के प्रति व्यवहार को सम्मिलित करने, यातायात के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का नियमित निर्वहन करने एवं यातायात नियमों को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाये की जरूरत है। उन्होंने सभी अभिभावकों से यह अपील की कि प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दे तथा उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें।
इस दौरान कार्यक्रम में एसपी क्राईम, एसपी ग्रामीण, एसपी रूरल सहित सीओ सिटी, सीओ डालनवाला, सीओ मसूरी सहित विभिन्न थानो के निरीक्षक व उप निरिक्षक मौजूद रहें।