श्रीकाया एजुकेशनल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया ‘बसंत पंचमी’ का उत्सव

राजधानी देहरादून की जानी-मानी संस्था श्रीकाया एजुकेशनल ट्रस्ट ने आज अपने सेंटर पर बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। ऐसे में कार्यक्रम के अवसर पर संस्था कि छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की पूजा आराधना की गई साथ ही संस्था कि कुछ छात्राओं ने बसंत पंचमी विषय पर अपने विचार भी रखें। वही निशा, पूजा, खुशबू, तानिया, रिद्धिमा, अनुज, आकांक्षा, चित्रांशी, श्रेया आदि ने सरस्वती वंदना पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति दी।

बता दे कि श्रीकाया एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा देहरादून के नालापानी की निकट की मलिन बस्तियों के निम्न आय वाले निवासी महिलाओं को कंप्यूटर टाइपिंग और टेलरिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है वही उन महिलाओं के नन्हे बच्चों हेतु पठन-पाठन की वस्तुएं भी संस्था द्वारा प्रदान कराई जाती है।

इस दौरान संस्था के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार इंदु भूषण कोचगवे, प्रबंधक निदेशक राहुल कोचगवे, अमृता कोचगवे, नेहा कोचगवे, मीरा दास, गीतांजलि, विवेक सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY