राजधानी देहरादून में पूर्वा सांस्कृतिक मंच हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा का आयोजन तो कर रही है परन्तु कोविड-19 के खतरे को देखते हुए बेहद ही सादगी से इस आयोजन को किया जा रहा है। ऐसे में भीड़ न हो इस वजह से आयोजकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से खुद को अलग रखा है!
ऐसे में देहरादून के राजपुर स्थित साई मंदिर में होने वाले इस सरस्वती पूजा का आयोजन के पूर्व संध्या पर पूरबियों का अंतरराष्ट्रीय संगठन पूर्वा सांस्कृतिक मंच के संस्थापक/महासचिव सुभाष झा ने बताया कोरोना के कारण इस बार पूजा में हम कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर का भंडारा व रात्रि भोज आयोजित नहीं कर रहे हैं!
बता दे कि पूर्व वर्षो की भांति ही इस बार भी मूर्ति पूजा व माँ सरस्वती की अराधना व सजावट किया गया है।
इस दौरान पूजा में बगैर मास्क के आना वर्जित रहेगा, प्रातः 11 बजे जजमान के रूप में केविन एफ आई आर के नौंवी की छात्रा शिवांगी करेंगी व पूरोहित के तौर पल पंडित मिथिलेश झा रहेंगे मौजूद रहेंगे।