प्राकृतिक आपदा के साथ पूरा देश उत्तराखंड के साथ खड़ा है – पीएम मोदी

देवभूमि उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हुआ है और चमोली नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में स्थित ग्लेशियर टूटने की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है। इसके चलते अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर है। पानी के तेज बहाव के मद्देनजर कीर्ति नगर, देवप्रयाग, मुनि की रेती इलाकों को अलर्ट पर रहने को कहा गया। पानी के बहाव में कई घरों के बहने की आशंका है। हादसे में इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर बहने की आशंका जताई जा रही है। हरिद्वार और ऋषिकेश में भी अलर्ट कर दिया गया है।

इसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला प्रशासन/ पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं। साथ ही सीएम ने लोगो से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की हैं।

बंगाल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी उत्तराखंड आपदा पर हुए भावुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘मैं उत्तराखंड में हुई दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा हूं। भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है और वहां सभी की सुरक्षा के लिए राष्ट्र प्रार्थना करता है। वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बात कर रहा हूं और एनडीआरएफ की तैनातीए बचाव कार्य और राहत कार्यों पर अपडेट प्राप्त कर रहा हूं।’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय असम और बंगाल के दौरे पर हैं ।

LEAVE A REPLY