उत्तराखंड के किसानों पर मेहरबान दिखी ‘त्रिवेन्द्र सरकार’

आज शनिवार को भारतीय किसान संगठन सहित कई किसान संगठनों द्वारा देशभर में चक्का जाम कर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध जाताया गया। पर इसी बीच उत्तराखंड में किसानों की आर्थिकी में सुधार के लिए राज्य सरकार के मुखिया सीएम रावत के अगुवाई में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण कृषि ऋण योजनान्तर्गत 03 लाख रूपये तक के वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सीएम रावत ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के आर्थिकी में सुधार के लिए अनेक प्रयास कर रही है। सरकार की किसानों के प्रति आत्मीय भाव एवं सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रही है। देश और प्रदेश के विकास के लिए जवानों और किसानों का सम्मान बहुत जरूरी है। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में जो 03 कृषि सुधार कानून लाये गये हैं। इससे किसानों को आने वाले समय में बहुत फायदा होगा।

वही सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम.एस.स्वामीनाथन की सिफारिशों को धरातल पर लाने का कार्य किया है। जिसके तहत किसानों को डेढ़ गुना एमएसपी (MSP) दी जा रही है।

साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि जब तक किसान एवं गांवों में लोगों को आय का अर्जन नहीं होगा, तब तक बाजार की स्थिति नहीं सुधर सकती। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी को बढ़ाने के लिए अलग-अलग थीम पर ग्रोथ सेंटर बनाये जा रहे हैं। अभी तक 107 ग्रोथ सेंटर स्वीकृत हो चुके हैं। आज ये ग्रोथ सेंटर स्थानीय लोगों की आजीविका को बढ़ाने में कारगर साबित हो रहे हैं। प्रदेश की सभी न्यया पंचायतों तक इन ग्रोथ सेंटर को विस्तारित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY