स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान द्वारा दिया गया ‘गर्म कपड़ों का उपहार’

समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान रखने वाली संस्था स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान, देहरादून द्वारा वर्तमान में ऑनलाइन शिक्षा कार्य कर रहे संस्थान के इन विभिन्न केंद्रों (महृषि वाल्मीकि केंद्र, प्रेमनगर, माँ नन्दा देवी केंद्र, शास्त्रीनगर, गुरु अर्जनदेव केंद्र, श्रीदेव सुमननगर) के शिक्षार्थियों और इनके शिक्षकगण के लिये गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। बता दे कि मौसम में ठंडक को देखते हुए संस्थान द्वारा संकल्पित इस विशेष के प्रयास से जरूरतमंदो को राहत पहुंचाने का कार्य किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान के के अरोड़ा, के के सहगल, गुलशन माकिन, मनमोहन शर्मा, जे सी पांडेय, दिनेश बंसल, एम एल जोशी, प्रदीप मिश्रा, कमलेश कुमार तथा पारुल विश्नोई आदि मौजूद रहें।

वही भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी एस पी शर्मा ने संस्थान से जुड़ कर बच्चों के लिये किये जा रहे शिक्षण कार्य में सेवाभाव से सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की उसके बाद संस्थान द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY