ऐतिहासिक रहा स्व. उमेश अग्रवाल की 61वीं जयंती ‘नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में 2500 लोगों ने कराए ईलाज

उमेश अग्रवाल फाउन्डेशन द्वारा आज 27 दिसम्बर 2020 को स्वर्गीय उमेश अग्रवाल की 61वीं जयंती को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाते हुए चौधरी फार्म हाउस जीएम एस रोड पर नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर फाउन्डेशन के महासचिव सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बताया कि फाउन्डेशन हर प्रकार से समाज के हर वर्ग के चहूंमुखी विकास हेतु कार्य कर रही है फिर चाहे वो शिक्षा या स्वास्थ्य का क्षेत्र होए गरीब कन्याओं के विवाह की बात हो या फिर किसी भी प्रकार से साधन हीन व्यक्ति की सहायता का विषय हो आदि हेतु संस्था बढ़ चढ़ कर अपना योगदान प्रदान करने का प्रयास करती है।

जाने इस कार्यक्रम् के दौरान किसने क्या कुछ कहां :-

उमेश अग्रवाल के पुत्र सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा इस प्रकार के कार्य से निसंदेह एक समाज में साकारात्मक संदेश जाएगा। फाउन्डेशन के इस प्रकार से जो कार्य किए जा रहें हैं यह अपने आप में प्रशंनीय है जिसके लिए मैं आपको साधुवाद देता हुं। – प्रेमचंद अग्रवाल (विधानसभा अध्यक्ष)

स्वर्गीय उमेश अग्रवाल एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे तथा उनको भूलाना संभंव नहीं। इस विशेष स्वास्थ्य मेले के आयोजन हेतु मैं उनके पुत्र को बधाई देता हुं। – अरविन्द पाण्डे (शिक्षा मंत्री)

स्व0उमेश अग्रवाल एक योजनाकार थे फनकी याद हमेशा बराबर आती है और वे कार्यकर्ताऔं के लिए मसीहा के रूप में याद किये जाते रहेंगे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई। – हरबंस कपुर (विधायक केन्ट)

ये चिकित्सक रहें मौजूद :-
डाक्टर गीता खन्ना बाल रोग विशेषज्ञ
डॉक्टर सिद्धांत खन्ना जी पेट रोग विशेषज्ञ
डॉक्टर अमनदीप काला हड्डी रोग विशेषज्ञ
डाक्टर ऋषभ कान नाक गला विशेषज्ञ
डॉक्टर प्रदीप सिंघल सर्जरी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ
डॉक्टर संध्या देओरा महिला रोग विशेषज्ञ
डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल छाती एवं दमा रोग विशेषज्ञ

इस निरूशुल्क स्वास्थ्य मेले ‘सेवा दिवस’ के दौरान लगभग 2500 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा अपने शरीर की पुर्ण रूप से जाँच करवाई व निरूशुल्क दवाईयां भी प्राप्त करी। वही इस मेले में ई.सी.जी. एन्डोस्कोपी, शुगर जाँच, थाईराईड जाँच, ब्लड प्रेसर जाँच, नेत्र की जाँच किया गया। साथ ही इस दौरान दिव्यांगों को निरूशुल्क व्हील चेयर, ट्राई साईकिल, बैशाखी छडी, ट्राईपोट, क्लीयरेंस कान की मशीन, आँखो के चश्में वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मंच का संचालन राज्यमंत्री अजीत चौधर ने किया।

इस अवसर पर नगर मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व राज्यसभा सांसद बलराज पासी, कैबीनेट मंत्री स्तर ज्योति प्रसाद गैरोला, दिनेश अग्रवाल आदेश मंगल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY