शंभू नाथ गौतम (वरिष्ठ पत्रकार) : आज हम बात करेंगे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की । हरीश कई महीनों से उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की योजनाओं का सड़कों पर विरोध करते हुए नजर आते हैं । बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन करने पर कई बार उन्हें महंगा भी पड़ गया है । भाजपा सरकार ने उनके ऊपर लॉकडाउन के उल्लंघन पर मुकदमा भी दायर किया था । लेकिन क्रिसमस डे के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का लोगों ने एक नया अवतार देखा । पूर्व सीएम की इस नए वेशभूषा में देखकर लोग चौंक गए लेकिन दूसरी ओर बच्चों ने उनके साथ खूब मस्ती भी की । बता दें कि क्रिसमस डे के अवसर पर शुक्रवार को हरीश रावत ने अपने राजपुर रोड स्थित आवास पर सांता क्लाज का रूप धारण कर बच्चों को गिफ्ट दिए । अपने बीच पूर्व मुख्यमंत्री को पाकर बच्चों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा । हरीश रावत के साथ ही छोटे बच्चे भी सांता क्लाज की ड्रेस पहने नजर आए। उन्होंने बच्चों को उपहार बांटे। इस दौरान उनके साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे। उत्तराखंड की सियासत में भी पूर्व मुख्यमंत्री का यह नया रूप भी खूब सुर्खियों में छाया हुआ है । सोशल मीडिया पर भी हरीश रावत की सांता क्लाज की वेशभूषा वाली तस्वीरें वायरल हुई तो लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैैं । मालूम हो कि देहरादून प्रशासन ने क्रिसमस से लेकर नए वर्ष के जश्न पर काफी सख्ती लगा रखी है ।