देश में कोरोना की बढ़ती संख्या से ‘हरिद्वार महाकुंभ’ पर भी छाने लगे संकट के बादल

हरिद्वार कुंभ

देश में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप चरम पर दिख रहा है। ऐसे में त्योहारी सीजन के बाद अब बढ़ती ठंड में कोरोना खतरा और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। ऐसे में कोरोना का असर अगले वर्ष हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ पर भी पड़ सकता है।

बता दे कि हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने यह साफ कर दिया है कि अगर महाकुंभ के समय में कोरोना का खतरा बढ़ने लगेगा तब अखाड़ों के शाही स्नान की सांकेतिक परंपरा का निर्वहन किया जाएगा।

साथ ही उत्तराखंड सरकार ने भी स्पष्ट किया है अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ पर संत समाज जो भी स्वरूप तय करेगा उसी के आधार पर महाकुंभ को किया जाएगा। बता दे कि उत्तराखंड शासन के उच्च अधिकारीयों ने कल यानि 22 नवंबर को संतों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें अखाड़ा परिषद व सरकार इस विषय पर गंभीरता से चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY