उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक और विरासत को संजोए ‘रमेश भट्ट द्वारा निर्मित गीत मेरी शान उत्तराखण्ड’ लांच होते ही मचाने लगी धूम – विशेष रिपोर्ट

उत्तराखंड ही क्या समूचे देश भर में रमेश भट्ट एक जाना-पहचाना नाम हैं। एक प्रखर तेज तर्रार व जनहित के मुददे उठाने वाले पत्रकार जिन्हें हमने कई वर्षो तक देख और सुना है। आज पिछले 3.5 वर्षो से रमेश भट्ट उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार के तौर पर कार्य कर रहें हैं। इस दौरान उनके द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति व प्रतिभा को विश्व पटल पर विशेष पहचान दिलाने हेतु लगातार कार्य किया जाता रहा हैं। खास बात है कि रमेश भट्ट द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के (आत्‍मनिर्भर भारत) एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के (मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना) के तहत प्रदेश के गांवों-गांवों मे भ्रमण कर युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जा हैं।

” बता दे कि कल 8 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के सीएम त्रिवेन्द्र रावत द्वारा रमेश भट्ट द्वारा निर्मित गीत “मेरी शान उत्तराखण्ड” का अनावरण किया गया। इस दौरान रमेश भट्ट ने इस खास गीत को राज्य स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर प्रदेशवासियों को समर्पित किया।” बता दे कि ‘मेरी शान उत्तराखंड’ गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

जाने, इस खास गीत ‘मेरी शान उत्तराखण्ड’ के बारे में :-

मेरी शान उत्तराखंड

उत्तराखंड सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट द्वारा निर्मित इस गीत को पिछले महीनों में स्वरोजगार यात्रा के दौरान प्रदेश के कई जिलों का भ्रमण कर स्वरोजगार की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों से लगातार संवाद किया तथा उनके अनुभवों के आधार पर बनाया गया।

युवाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ उनकी प्रेरक कहानियों को अपने सोशल मीडिया पर भी वे शेयर करते रहे हैं। उनके वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों द्वारा देखा जाता है।

इससे न सिर्फ स्वरोजगार के लिए अन्य युवाओं को प्रेरणा मिली बल्कि स्वरोजगार के क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की जानकारी भी युवाओं तक पहुंची। इसी अनुभव के आधार पर उन्होंने यह गीत तैयार किया है।

वही इस गीत में उत्तराखण्ड की प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति की झलक के साथ स्वरोजगार की दिशा में अच्छा काम कर रहे युवाओं को भी दिखाया गया है। गीत के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति के बारे में तो बताया ही गया है।

वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट

देवभूमि उत्तराखंड को शब्दों में परिभाषित कर पाना आसान नहीं है। हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत हमें नई प्रेरणा देती है। आज के समय चुनौतियां कम नहीं हैं, लेकिन हमारे युवा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार हैं। फिर चाहे सीमा पर देशरक्षा में बलिदान देने की बात हो, चाहे देश विदेश में अपने हुनर का डंका बजाने की बात हो। अपनी इसी समृद्ध विरासत और अभिमान के पलों को इस गीत के जरिये आपके सामने लाने का प्रयास किया है।
9 नवबंर को राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर यह गीत मेरी शान उत्तराखंड को रिलीज किया हैं । उम्मीद है आपको यह पसंद आएगा। – रमेश भट्ट (मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार)

मेरी शान उत्तराखंड गीत को देखने के लिए लिंक को खोले :-  https://www.youtube.com/watch?v=cKm8hi6JO7k&feature=youtu.be&fbclid=IwAR1d-KaIwdsY6ZlcELYgqa0ByJlpGWVIjelKOM0QkQhE2AxXRijluSOZg6U

LEAVE A REPLY