देहरादून/स्वप्निल : सोमवार को राजधानी देहरादून के दून पुस्तकालय में ‘कोरोना काल’ पर बनी फिल्म ‘मिo चरण’ का प्रीमियर लॉन्च किया गया। बता दें कि देहरादून के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक धनंजय कुकरेती के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिo चरण’ को सैकड़ों लोगों ने देखा और जमकर फिल्म को सराहा, यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली है।
इस फिल्म निर्माता माँ प्रकृति फाउंडेशन के दिलीप शर्मा और हेमलता डोगरा, आचार्य वर्षा माटा, अभिनेत्री अर्चना मिधा, अभिनेता कुलदीप उपाध्याय, प्रदीप अरोड़ा, उषा लाल, रितिका सकलानी, रंजीत बर्तावाल, तन्तु पोखरियाल, वर्षा मेहता ने इस फिल्म में अभिनय किया।