देहरादून/स्वप्निल : हाल में विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पहाड़ी समाज को दिया एक आपत्तिजनक बयान के बाद सूबे में खूब सियासत गर्म है, विपक्ष मन्त्री अग्रवाल के प्रति खूब हमलावर है, वही अग्रवाल ने कई वीडियो जारी कर अपने बयान के बाद खेद भी जता चुके है और माफ़ी भी मांग चुके है फिर भी सियासत कम होने का नाम नही ले रही है और अब यह लड़ाई मैदान बनाम पहाड़ की ओर बढ़ती जा रही है।
ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को एक मंच पर इस प्रकरण के बाद कहा कि उत्तराखण्ड के निर्माण का सपना हमारे आन्दोलनकारियों ने इसलिए देखा था कि उत्तराखण्ड के अंतिम छोर में खड़े हुए व्यक्ति तक विकास पहुंचे। सभी उत्तराखण्डवासी मिल जुलकर राज्य को आगे बढ़ायें। उन्होंने सभी उत्तराखण्ड वासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार के बहकावे में न आकर एक उत्तराखण्ड की भावना से मिलकर कार्य करें।
साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि चाहे वे कोई भी हों, मंत्री हों, विधायक हों, सांसद हों या कोई आम उत्तराखंडी ही क्यों न हों, उत्तराखंड की एकता के साथ खिलवाड़ करने वालों को सरकार बिल्कुल भी माफ नहीं करेगी। आज के बाद सभी प्रकार के भड़काऊ बयानों को गंभीरता से लिया जाएगा और उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।