सोमवार को उत्तराखंड पुलिस महकमें से एक बेहद दुखद खबर सामने आई, बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना की अचानक निधन की खबर से पूरे प्रदेश में शोक का माहौल बन गया।
वही इस खबर के आते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
देहरादून के किशनपुर स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी में पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहें।