देहरादून/स्वप्निल : उत्तराखंड के बड़े शहरों में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में नेटबॉल ने दर्शकों को जबरदस्त रोमांच का अनुभव कराया। टूर्नामेंट में देशभर की बेहतरीन टीमों ने भाग लिया और अपनी चतुराई, चुस्ती और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। हर मुकाबले में खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल दिखाया, जिससे खेल का स्तर और भी ऊँचा हो गया।
वही इस मुक़ाबले में उत्तराखंड, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, केरल आदि ने भाग लिया। पूरे मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने फुर्ती, तकनीक और बेहतरीन टीमवर्क का प्रदर्शन कर कर्नाटक को कड़ी टक्कर दी और शानदार जीत हासिल की।
बता दें कि उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए यह खेल अभी नया है, लेकिन इसमें उनकी दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। राज्य की पुरुष और महिला टीमों ने इस बार शानदार खेल दिखाया, जिससे यह साफ हो गया कि नेटबॉल का भविष्य उत्तराखंड में उज्ज्वल हो सकता है। अगर इसे सही दिशा और समर्थन मिले, तो यह खेल जल्द ही उत्तराखंड के लोकप्रिय खेलों में शामिल हो सकता है।