Share the Post
देहरादून/स्वप्निल : शुक्रवार को राजधानी देहरादून के इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में जुम्बा को लेकर बच्चों में जन जागरुकता के लिये एक प्रस्तुती दी गई।
इस अवसर पर कृतिका मेहरा और अनुप मेहता की अगुवाई में जुम्बा के चार प्रशिक्षकों ने विभिन्न स्टेप्स के माध्यम से बच्चों सहित सभागार में मौजूद सैकड़ो लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वही मुख्य प्रशिक्षक कृतिका मेहरा ने बताया की जुम्बा सबसे बेहतरीन कडियो है, शारीरिक विकास और ऊर्जावान बनाने मे सबसे मददगार साबित होता है।
इस दौरान स्वेचा गुरु, पूजा मेहता भी मौजूद रहें।
error: Content is protected !!