देहरादून/स्वप्निल : बृहस्पतिवार को राजधानी देहरादून के इंटरनेशनल स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेल की शूटिंग स्पर्धाएं त्रिशूल शूटिंग रेंज, देहरादून में शानदार प्रतिस्पर्धा के साथ संपन्न हुईं। दस दिनों तक चले इस आयोजन में देशभर के शीर्ष निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न रायफल व पिस्टल श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन कर इस आयोजन को यादगार बना दिया।
50 मीटर एयर राइफल 3-पोजीशन पुरुष वर्ग
प्रतियोगिता के अंतिम दिन 50 मीटर एयर राइफल 3-पोजीशन पुरुष फाइनल रोमांचक रहा, जहां सर्विसेज के नीरज कुमार ने 464.1 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 462.4 अंकों के साथ रजत पदक जीता, जबकि महाराष्ट्र के स्वप्निल सुरेश कुसेल ने 447.7 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
*10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में हरियाणा की जीत
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम फाइनल में हरियाणा की टीम ने राजस्थान को 17-7 के बड़े अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान ने रजत पदक जीता, जबकि महाराष्ट्र ने कांस्य पदक मुकाबले में उत्तराखंड को 17-3 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
*10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा – क्वालीफिकेशन
क्वालीफाइंग राउंड में 19 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें से चार टीमें फाइनल में पहुंचीं। हरियाणा और राजस्थान ने स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाई, जबकि महाराष्ट्र और उत्तराखंड ने कांस्य पदक के लिए संघर्ष किया।
फाइनल में पहुंची टीमें:
• हरियाणा: सुरूचि और प्रमोद (स्वर्ण पदक विजेता)
• राजस्थान: अंजलि शेखावत और उमेश चौधरी (रजत पदक विजेता)
• महाराष्ट्र: राही सरनोबत और प्रणव अरविंद पाटिल (कांस्य पदक विजेता)
• उत्तराखंड: अभिनव देशवाल और यशस्वी जोशी
शूटिंग स्पर्धाओं का पदक तालिका (28 जनवरी – 6 फरवरी)
स्पर्धा स्वर्ण रजत कांस्य
1 10 मीटर एयर राइफल महिला तमिलनाडु (नर्मदा नितिन राजू) महाराष्ट्र (आर्या राजेश बोर्से) हरियाणा (रमिता)
2
10 मीटर एयर राइफल पुरुष महाराष्ट्र (पार्थ राकेश माने) महाराष्ट्र (रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल) एसएससीबी (किरन अंकुश जाधव)
3
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम पंजाब (अर्जुन बबुता और ओजस्वी ठाकुर) महाराष्ट्र (आर्या राजेश बोर्से और रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल) पश्चिम बंगाल (इस्मिता भौवाल और अभिनव शॉ)
4
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष कर्नाटक (जोनाथन गैविन एंथनी) एसएससीबी (रविंदर सिंह) एसएससीबी (गुरप्रीत सिंह)
5
25 मीटर पिस्टल महिला महाराष्ट्र (राही जीवन सरनोबत) पंजाब (सिमरनप्रीत कौर ब्रार) कर्नाटक (दिव्या टी.एस)
6
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष हरियाणा (अनीष ) एसएससीबी (गुरप्रीत सिंह) पंजाब (विजयवीर सिद्धू)
7
50 मीटर 3-पोजीशन राइफल महिला पंजाब (सिफ़्त कौर समरा) पंजाब (अंजुम मौदगिल) त्रिपुरा (सुरभि भारद्वाज रापोले)
8
10 मीटर एयर पिस्टल महिला हरियाणा (सुरूचि) हरियाणा (पलक) पंजाब (सिमरनप्रीत कौर ब्रार)
9 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम हरियाणा (प्रमोद और सुरूचि) राजस्थान (उमेश चौधरी और अंजलि शेखावत) महाराष्ट्र (प्रणव अरविंद पाटिल और राही सरनोबत)
10
50 मीटर 3-पोजीशन राइफल पुरुष एसएससीबी (नीरज कुमार) मध्य प्रदेश (ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर) महाराष्ट्र (स्वप्निल सुरेश कुसेल)
38वें राष्ट्रीय खेल की शूटिंग स्पर्धाओं ने न केवल भारत के उभरते निशानेबाजों को मंच दिया, बल्कि कई युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने प्रतियोगिता में नई ऊंचाइयां स्थापित कीं। इस ऐतिहासिक आयोजन का समापन भव्य समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी विजेता खिलाड़ियों के समर्पण और मेहनत का सम्मान किया गया।