कोटद्वार/स्वप्निल : बृहस्पतिवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने दुर्गापुरी निम्बूचौड़ स्थित आवास पर समस्त विभागों की बैठक कर कोटद्वार विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही वर्षा ऋतु आने से पूर्व कई कार्यों को पूरा करने का सख्त आदेश दिया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया कि कोटद्वार के लगभग सभी वार्डों का पैदल मुआयना अपने मॉर्निंग वॉक के दौरान किया है और इसको आगे भी जारी रखेंगी। मॉर्निंग वाक के दौरान नगर से लेकर भाभर तक स्थानीय लोगों की कई शिकायतों से नगर आयुक्त को अवगत कराया तथा शिकायतों पर जल्द कार्यवाही करने के आदेश नगर आयुक्त वैभव गुप्ता को दिया। नगर निगम कोटद्वार को नगर से भाबर और सनेह तक सफाई व्यवस्था बनाने के लिए कहा और साथ ही सभी स्ट्रीट लाइट को तत्काल ठीक करने के आदेश दिए।
ऐसे में सिंचाई विभाग को वर्षा ऋतु से पूर्व कोटद्वार की सभी नालियों की सफाई कर पानी के निकासी की व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने कहा कोटद्वार में निकासी की समस्या ना हो इसके लिए विभाग हर वार्ड में जाकर व्यवस्था करे ताकि वर्षा ऋतु के समय जनता को जल भराव की समस्या से ना झूझना पड़े। उन्होंने वन विभाग को सुरक्षा दीवार की मरम्मत करने और जहाँ से जंगली जानवरों से खेतों को बचाने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान एसडीएम शोभन सिंह सैनी, वैभव गुप्ता नगर आयुक्त, अनिल राठौर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग तथा आकाश गंगवार डीएफओ लैंसडाउन वन प्रभाग मौजूद रहें।