Share the Post
देहरादून/स्वप्निल : सोमवर को दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के 358वें पावन प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढत बाजार और गुरुद्वारा साहिब करनपुर के नगर कीर्तन में संगत द्वारा गुरुबानी गायन से द्रोण नगरी गूंज उठी, श्रद्धांलुओं ने गुरु महाराज को शीश निवा कर मत्था टेक गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वही गुरुद्वारा साहिब करनपुर में अरदास के पश्चात श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पंज प्यारों की अगुआई में सुन्दर फूलों से सजी पालकी साहिब में विराजमान कर नगर कीर्तन की आरम्भता की गई, संगत गुरु साहिब जी को मत्था टेक आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक दिखाई दी । नगर कीर्तन गु. करनपुर से सर्वे चौक, क्वाल्टी चौक, घंटा घर, पल्टन बाजार, धमावाला बाजार, लक्खी बाग़ पुलिस चौकी से रात्रि करीब 8.0 बजे गु. श्री गुरु सिंह सभा में सम्पन्न हुआ।
साथ ही नगर कीर्तन के मुख्य आकर्षण में जीप पर नगाड़ा बजाते हुए सिंह, पंज प्यारों की अगुआई में सुन्दर फूलों से सजी पालकी साहिब में विराजमान की सवारी, गतका पार्टियों के हैरत अंगेज करतब, शब्द गायन करते शब्दी जत्थे, सड़क की साफ सफाई करते श्रद्धांलु, ऑटो आदि पर लगी झाकियां, बैंड बाजे, विशेष रूप से सहारनपुर से आया पंजाब बैंड,फूलों की सड़क पर पुष्प वर्षा, गुरुद्वारों एवं घंटाघर पर सुन्दर लाइटिंग, पंज प्यारों की भेष भूषा में सजे स्कूली बच्चे, जगह जगह लगे जलपान के स्टाल, सड़क से दोने पतल आदि उठाने की सेवा करते श्रद्धांलु, सेवादार ट्रेफिक कण्ट्रोल में पुलिस का सहयोग करते हुए ताकि जनता को कोई परेशानी न हो।
इस दौरान प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव स. गुलज़ार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह जोली, देवेंदर सिंह भसीन, गु. करनपुर के प्रधान स. अजीत सिंह, महासचिव गुरविंदर पाल सिंह सेठी, स. बलबीर सिंह साहनी, हरमोहिंदर सिंह, जगजीत सिंह, देवेंदर पाल सिंह मोंटी, जसविंदर सिंह मोठी, रविंद्र सिंह आनंद, जसपाल सिंह, हरप्रीत सिंह छाबड़ा,ईश्वर सिंह आदि हजारों क़ी संख्या में श्रद्धांलू मौजूद रहें।
error: Content is protected !!