Share the Post
देहरादून के करनपुर में सामाजिक संस्था ‘जन जागरण अभियान समिति’ द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और लड़कियों के लिये “नि:शुल्क मोमबत्ती निर्माण और दिया की सजावट” पर प्रशिक्षण कार्यशाला के दुसरे दिन आज 29 लड़कियों ने 213 मोमबत्ती बनाए।
वही संस्था के अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने इन सभी बच्चों को मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया। जिस पर बच्चों ने संस्था के इस आयोजन को लेकर बेहद खुश नजर आये।
इस दौरान सचिव विवेक श्रीवास्तव, प्रशिक्षक अंजना कुमारी, शिवांगी रावत, कृतिका शर्मा, खुशी जोशी, खुशी रावत, तनूजा, रूपाली भंडारी समेत बच्चे एवं महिलाएं मौजूद रहीं।

By admin

error: Content is protected !!