कुशल प्रशिक्षकों ने दि इंडियन पब्लिक स्कूल में छात्राओं को दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

राजधानी देहरादून राजावाला स्थित दि इंडियन पब्लिक स्कूल में छात्राओं के लिए पांच दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस की एक टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु ट्रेनिंग दी। दिनांक 7 अक्टूबर से लेकर दिनांक 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में 50 छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ इस प्रशिक्षण में दिलचस्पी दिखाकर भाग लिया । वही छात्राओं ने बखूबी शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रत्येक स्थिति में अपने आपको मजबूत रहने के लिए अभ्यस्त भी किया ।

बता दें कि दिल्ली पुलिस में तैनात कराटे इंस्ट्रक्टर ब्लैक बैल्ट शक्ति सिंह, ब्रिजेश कुमार , यल्लो बैल्ट प्रियंका और ज्योति चमोली ने छात्राओं को प्रशिक्षित किया । ये टीम अनेक विद्यालयों, कॉलेजों व अनेक संस्थाओं में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक करती है और प्रशिक्षण देती है ।ताकि महिलायें किसी भी परिस्थिति में स्वयं को सुरक्षित रख सकें ।

साथ ही कोच कामोद रानी ने इस प्रशिक्षण के लिए पहल की। वही हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट अरुण गुसांई ने भी इस प्रशिक्षण में भरपूर योगदान दिया ।

ऐसे में विद्यालय के निदेशक डॉ रणवीर सिंह ने इस प्रशिक्षण शिविर की प्रशंसा की और कहा कि सेल्फ डिफेंस समय की मांग है । आज के समय अथवा परिवेश मे यह आवश्यक है कि छात्राये आत्मरक्षा के गुर सीखे और जरूरत पड़ने पर स्वयं ही अपनी रक्षा करने में सक्षम हो सके। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए इससे छात्राओं के आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। भविष्य में समय समय पर ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित होते रहेंगे।

इस दौरान विद्यालय की छात्राओं में भी अलग ही आत्मविश्वास से भरपूर और उत्साहित नजर आये।