देहरादून/रुपाली भंडारी : देहरादून शहर पूरे देश में अपनी सुंदरता और रहने लायक परिवेश को लेकर मशहूर है। देश के हर राज्य के लोगों का सपना होता है की देहरादून में उनका अपना घर हो। ऐसे में जिला प्रशासन और एमडीडीए अपने निवासियों की सुविधाओं को और भी ज्यादा बेहतर करने को लेकर मुस्तैद है।
इस सुविधाओं में सौंदरीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जैसे – स्वच्छता रखना और ग्रीन फैलाना,पेड़ पौधे लगाना, वॉल पेंटिंग्स, स्मार्ट लाइट्स,स्मार्ट मीटर, गैस पाइप लाइन। इस परियोजना के अंतर्गत देहरादून वासियों को स्मार्ट सुविधाएं दी जायेंगी।
जैसे स्मार्ट यातायात प्रबंधन से छुटकारा, इलेक्ट्रिक बस की सुविधाएं, जल की आपूर्ति होगी,सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का भी ध्यान रखा जायेगा,स्मार्ट स्वस्थ सेवाएं सहित मार्केट और दुकानों के साइन बोर्ड्स को भी आकर्षित बनाया जा रहा है। बच्चों के लिए स्मार्ट शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा, ई गवर्नेंस और डिजिटल सेवाएं दी जायेंगी और ग्रीन स्पेस भी दिया जायेगा।