देहरादून/स्वप्निल : शनिवार को देहरादून जू में वन्य जीव सप्ताह के तहत उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील दत्त बलूनी और देहरादून जू के पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 प्रदीप मिश्रा ने स्कूली छात्रों को वन्यजीव संरक्षण हेतु जागरूक किया। मानव वन्यजीव संधर्ष को कम करने हेतु उपाय बताये गये। वन्यजीव सप्ताह के तहत उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के विभिन्न स्कूल से आये हुए बच्चों ने देहरादून जू में बढ-चढकर वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर जू परिसर में रूद्राक्ष, बांस, नीम्बू सहित के विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपें गए। वन्यजीव सप्ताह के आगामी दिनों में एनिमल एडोप्शन करने वाले विभिन्न वन्यजीव प्रेमियों/संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा तथा अन्तिम दिन मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने हेतु सर्प-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड वन विभाग समस्त राज्य में दिनांक 02 अक्टूबर 2024 से दिनांक 08 अक्टूबर 2024 तक वन्यजीव सप्ताह मना रही है। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम की थीम ’’मानव वन्यजीव सह-अस्तित्व’’ घोषित की गई है। इस क्रम में देहरादून जू में को वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया है।
इस दौरान देहरादून जू के निदेशक नीरज कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील दत्त बलूनी, वन क्षेत्राधिकारी विनोद लिंगवाल, पुनः अरण्य’ ग्रुप की प्रमुख शैफाली रे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।