Share the Post

देहरादून/अंजना कुमारी : भारत के इतिहास में पहली बार किसी राज्य से उसका स्टेटहुड छीन कर उस्से केंद्र शासित बनाया गया, भाजपा पर यह आरोप लगाते हुये नज़र आयी कांग्रेस । कांग्रेस की तरफ से यह भी कहा गया कि भाजपा सरकार ने आपके अस्तित्व और मौलिक अधिकारों को खत्म किया है। और यह भी कहा की अपने अरबपति मित्रों को फायदा पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर को सिर्फ लुटा है।

ऐसे में कांग्रेस का यह कहना है कि कांग्रेस ना सिर्फ आपको स्टेटहुड वापस करने का वादा करती है। कांग्रेस ने बेरोज़गार युवाओं को 3500 रुपये , ममहिलाओं को 3000 रुपये महीना , 1 लाख की सरकारी रिक्तियों की भर्ती, हर जिले में स्पेशलिस्ट अस्पताल और 25 लाख तक का हेल्थ बीमा और हर परिवारो को 11 किलो चावल देने का वादा किया है।

वही कांग्रेस ने हर एक प्रदेशवासियो को हक़ और न्याय की लड़ाई लड़ने का सकल्प भी लेती है। कांग्रेस पार्टी आपको और आपके परिवार को एक सुनहरा और खुशहाल भविष्य देगी। यह दावा देते हुये नज़र आयी कांग्रेस। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में जम्मू कश्मीर के लोग किसकी सरकार बनाते है।

By admin

error: Content is protected !!