बड़ी राहत : उत्तराखंड को बिजली उपभोक्ताओं सीएम की बड़ी सौगात ‘आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 50% तक की सब्सिडी’

देहरादून/अंजना कुमारी : उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिये एक बड़े राहत भरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कुछ माह पहले एक योजना की घोषणा की थी, जिसमें अब सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इस योजना के अनुसार, जिन उपभोक्ताओं के महीने का बिजली उपयोग 100 यूनिट तक है, उन्हें 50% की सब्सिडी दी जाएगी।

भारी बर्फ वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोग, जिनका महीने की बिजली 200 यूनिट तक है, उन्हें भी 50% सब्सिडी मिलेगी। यह छूट 1 सितंबर 2024 तक रीडिंग के अनुसार तय की जाएगी l

यह निर्णय राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग के परिवारों को राहत देने के लिए लिया गया है, जिससे उनके बिजली के बिल कम हो जाएगा। इससे पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को विशेष फायदा मिलेगा और सही तरीके से ऊर्जा का उपयोग करने का भी बढ़ावा मिलेगा।