Share the Post
देहरादून/स्वप्निल : मंगलवार को देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय के ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने  कहा कि देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार  की जनकल्याणकारी  योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से “बहुउद्देशीय शिविर’” आयोजित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे  होंगे सभी विभाग मौके पर ही  पूर्ण की जाएंगी योजनाओं  के आवेदन की सभी ओपचारिकताएं । वही सरकार जनता के द्वार की  तर्ज पर मौके पर जनमानस की समस्या का समाधान किया जायेगा और।स्वास्थ्य जांच से लेकर आयुष्मान कार्ड तक, पैंशन से लेकर, प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, और रोजगारपरक प्रशिक्षण तक सब एक ही स्थान पर मिलेगा।
ऐसे में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बहुउद्देशीय शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करते हुए  जनमानस को मौके पर ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फार्म एवं योजनाओं के पूर्ण  विवरण के साथ पहुंचे विभाग, इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही  क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अधिकारी अपने कार्यालय कक्ष से बाहर निकले एवं क्षेत्र भ्रमण कर समस्या देखें,  धरातल पर  जनमानस की समस्या का समाधान करने हेतु प्रभावी कार्य करें।
बता दें कि शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

By admin

error: Content is protected !!