देहरादून,हरिद्वार/स्वप्निल : सोमवार को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने प्रेस वार्ता कर हरिद्वार की ज्वेलरी शाॅप में हुए डकैती कांड का खुलासा कर दिया है। उन्होंने जानकारी देते बताया कि एक बदमाश एनकाउंटर में ढेर हुआ है। एनकाउंटर में मारे गए बादमाश की पहचान 32 वर्षीय सतेंद्र पाल उर्फ लक्की, निवासी मुक्तसर, पंजाब के रूप में हुई है।वही अभियुक्त पर 01 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित था। बदमाश के विरुद्ध पंजाब में भी आपराधिक मामले दर्ज होना प्रकाश में आया है। उसके साथ ही दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। इनसे 50 लाख के गहने बरामद हुए हैं। बाकी बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने एसएसपी हरिद्वार और उनकी टीम की पीठ थपथपाई। कहा कि मुझे खुशी है कि पुलिस ने हिम्मत दिखाकर काम किया। वही उन्होंने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में बारीकी से जानकारी लेते हुए पीड़ित को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। साथ ही अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जनपदीय टीमों के साथ-साथ एस0टी0एफ0 की टीम को भी नियुक्त करते हुए घटना का शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को निर्देशित भी किया।
हरिद्वार के ज्वालापुर से संबंधित डकैती (श्री बालाजी ज्वैलर्स) का माल
1. सोने के कड़े ..08 नग
2. सोने की चेन ..06 नग
3. सोने का ब्राशलेट..02 नग
4. सोने की रिंग..01 नग
5. सोने का हार..01 नग
6. सोने का कान के छुमके ..14 नग 7. सोने की चेन.. 08 नग।
जिसकी कुल किमत लगभग 50 लाख रुपए है जो गिरफ्तारशुदा दो अन्य अभियुक्तों से बरामद भी किया जा चुका है।
हरिद्वार पुलिस की इस बड़ी कामयाबी पर डीजीपी ने पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की।