Share the Post
चमोली,रुद्रप्रयाग/स्वप्निल : बुधवार को तड़के सुबह सुबह उत्तराखंड के बदरीनाथ और केदारनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बता दें कि मंगलवार को रातभर हुई भारी बारिश के बाद सुबह धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी दिखाई देने लगी। वही प्रदेश के कई जिलों में बारिश तबाही मचाई हुई है। मानसून के अंतिम चरण में राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम अपना तेवर दिखाएगा।
ऐसे में मौसम विज्ञान की ओर से 11 से 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें। साथ ही 1 2 दिन तक हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के आसार बने हुये है। जिसे लेकर शासन प्रशासन की तरफ से भी  एहतियातन कदम उठाये जाने लगे है।

By admin

error: Content is protected !!