Share the Post

सोमवार को राजधानी देहरादून के एमकेपी पीजी कालेज में हिमालय दिवस के अवसर पर हिमालय की भूमिका और उसके संरक्षण को लेकर जागरुकता कार्यक्रम किया गया।

बता दें कि एमकेपी पीजी की प्राचार्या डाo सरिता कुमार की मार्गदर्शन में पिछ्ले कई वर्षों से हिमालय दिवस पर कार्यक्रम किया जाता रहा है। इसी क्रम में बीएससी की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, गीत और नृत्य के माध्यम से हिमालय संरक्षण को लेकर जागरूक किया।

एमकेपी पीजी कॉलेज में हिमालय दिवस पर हिमालय बन कर जागरुक करती छात्रा
एमकेपी पीजी कॉलेज में हिमालय दिवस पर हिमालय बन कर जागरुक करती छात्रा

वही रसायन विभाग की अध्यक्षा डाo नीतू त्रिपाठी और वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डाo मीनाक्षी शर्मा ने अनेकों महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुये हमारे जीवन में हिमालय की भूमिका और हिमालय के संरक्षण पर छात्राओं को जागरूक किया।

इस दौरान कॉलेज की कई शिक्षिकायें और छात्राएं मौजूद रहीं।

By admin

error: Content is protected !!