देहरादून/स्वप्निल : बृहस्पतिवार को उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी करते हुये रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सुशील कुमार को बतौर राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। बता दें कि सुशील कुमार पिछ्ले वर्ष ही गढ़वाल कमिशनर के पद से रिटायर हुए थे। वही पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के रिटायर होने के बाद से यह पद खाली था जिस पर यह बड़ा फैसला लिया गया।

आयुक्त सुशील कुमार को कुछ ऐसे समझे :-
उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं सुशील कुमार। उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और आईपी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एमबीए किया है। राज्य सिविल सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय सेना में इंजीनियर्स कोर में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में भी अपनी सेवायें दे चुके है।
वे उत्तराखंड के कुछ जिलों के डीएम भी रह चुके हैं तो वही गढ़वाल कमिशनर के साथ साथ शासन में सचिव भी रहें हैं।