देहरादून/स्वप्निल : बुधवार को राजधानी देहरादून स्थित उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता को देखते हुए प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और उन पर अधिक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में उन्होंने डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।
बता दें कि यह समिति प्रदेश में घटित महिला अपराध की प्रकृति, अपराध दर, संवदेनशील क्षेत्रों का चिन्हीकरण, प्रदेश में महिला अपराधों की रिपोर्टिंग, अन्वेषण एवं न्यायालय में निस्तारण की स्थिति, अपराध पीड़िताओं को उपलब्ध कराये जाने वाली सहायता और सेवाओं के बारे में जानकारी, महिला अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही, समाज में महिला अपराधों के प्रति जागरूकता, अपराधों के नियंत्रण हेतु जनपदों में अवसंरचनात्मक / मानव संसाधनों की आवश्यकता आदि के सम्बन्ध में व्यापक अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट डीजीपी के समक्ष प्रस्तुत करेगी।