रविवार को राजधानी देहरादून के प्रेस क्लब के निकट जानी मानी समाजिक और अध्यात्मिक संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन बैठक की गई जिसमे अध्यात्म और वृक्षारोपण के विषय पर चर्चा की गई । इस अवसर पर शहर के कई #राष्ट्रभक्त और समाजिक संगठनों से जुडे कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया।
वही बैठक में संघ के वरिष्ठ अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल ने कहा कि हमें निश्चित ही अपने देश समाज के प्रति अपने समाजिक दायित्वों का निर्वहन करना ही चाहिए। साथ ही सभी को समाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यों में रूचि बढ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता कर रहें सतेंन्द्र सिंह ने अध्यात्मिक एवं सेवा कार्यों के प्रकल्पों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वृक्ष लगाने व वृक्षों के संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया। वही उनकी अध्यक्षता में यह बैठक में निर्णय लिया गया कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वाधान में आगे भी कई सामाजिक कार्य किये जायेंगे I
ऐसे में बैठक में कई लोगो ने अपने विचार प्रस्तुत किये, इसके साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन दिनांक 15 अगस्त 2024 को महर्षि अरबिंदो और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वाधान में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला में किया जाना है I
इस दौरान प्रदीप गोयल, हरीश नारंग, पूनम सिंह, एस०पी० सिंह, संजीव पण्डे, शिव जी राय, अनिल मिश्रा, ए०राठौर, संदीप कुमार, विशाल वर्मा, नरेन्द्र लाल, राज बहादुर थापा सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।