Share the Post
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर जारी हुई स्टेट रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। कि उत्तराखंड में चुनावी मैदान में इस बार 18 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी शैक्षिक योग्यता 12वीं पास तक है। इनमें सिर्फ एक प्रत्यासी साक्षर है।
बता दें कि एडीआर के प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी ने बताया कि राज्य में 55 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सभी के शपथ पत्रों का विश्लेषण करने के बाद रिपोर्ट जारी की गई है। इसके मुताबिक, 55 में से एक प्रत्याशी केवल साक्षर, दो प्रत्याशी पांचवीं पास, चार प्रत्याशी आठवीं पास, तीन प्रत्याशी 10वीं पास, आठ प्रत्याशी 12वीं पास हैं।
वही इनमें नौ प्रत्याशी ऐसे हैं जो ग्रेजुएट हैं। चार प्रत्याशी ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं। 19 प्रत्याशी पोस्ट ग्रेजुएट हैं। दो प्रत्याशी डॉक्टरेट और तीन प्रत्याशी डिप्लोमा होल्डर हैं। आयु की बात करें तो 55 में से दो उम्मीदवार 25-30 वर्ष, 9 उम्मीदवार 31-40 वर्ष, 12 उम्मीदवार 41-50 वर्ष, 15 उम्मीदवार 51-60 वर्ष, 16 प्रत्याशी 61-70 और एक प्रत्याशी 71-80 वर्ष आयु वर्ग के हैं।
साथ ही इसमें सबसे गरीब उम्मीदवारों में रेशमा पंवार, गढ़वाल लोकसभा- 4764 रुपये संपत्ति, सुरेश पाल- हरिद्वार लोकसभा- 1,25,456 रुपये संपत्ति, अवनीश कुमार, हरिद्वार लोकसभा- 1,45,187 रुपये संपत्ति है।
साथ ही इसमें सबसे अमीर उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह, टिहरी लोकसभा, 206 करोड़ संपत्ति, उमेश कुमार, हरिद्वार लोकसभा, 75 करोड़ संपत्ति, करन सिंह सैनी इंजीनियर, हरिद्वार लोकसभा, 14.10 करोड़ संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार है।

By admin

error: Content is protected !!