Share the Post
ऋषिकेश/स्वप्निल : मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सैकड़ो की संख्या में लोग भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में मोदी सरकार के जन कल्याणकारी कार्य से प्रभावित होकर सैकड़ो की संख्या में लोग भाजपा की मोदी परिवार में शामिल हो रहे हैं।
वही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन व्यवस्था से प्रभावित होकर अनेक लोग जो अलग-अलग पार्टियों में थे वो भी आज भाजपा के मोदी परिवार में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा की विगत 10 वर्षों में मोदी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर आए दिन हजारों की संख्या में लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही ऋषिकेश में एनएसयूआई के पूर्व नेता और समाजसेवी विकास शाही के के साथ सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाजपा का दामन थामा।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहें।

By admin

error: Content is protected !!