Share the Post
उधमसिंह नगर/स्वप्निल : ननाकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह प्रातः डेरे के बरामदा में कुर्सी में बैठे थे कि एक मोटर साइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये जिनमें से पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा 315 बोर की रायफल से बाबा तरसेम सिंह पर दो फायर करे और मौके से मोटर साइकिल में फरार हो गये । गोली लगने से बाबा तरसेम सिंह वहीं मौके पर घायल होकर गिर गये, जिनको उनके सेवादारों द्वारा उपचार हेतु तुरन्त पंचरतन अस्पताल, नानकमत्ता ले जाया गया ,जहाँ ड़ाक्टर द्वारा उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेन्टर रेफर किया गया । जिस पर सेवादारो द्वारा बाबा को स्वास्तिक अस्पताल, खटीमा ले जाया गया । जिनकी वहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी ।
ऐसे में घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर, पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी खटीमा महोदय, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय,व जनपद के अलग-अलग थानो के थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक, फील्ड यूनिट, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम,एसओजी टीम,एसटीएफ टीम, एलआईयू निरीक्षक किया।
बता दें कि पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर घटना के वक्त डेरे में मौजूद कार सेवकों से घटना की जानकारी प्राप्त की गई व उनको सांत्वना दी गई। इसके बाद उन्होंने थाना नानकमत्ता में जनपद के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के माध्यम से उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने के लिये घटना को लेकर 11 टीमों का किया गठन कर पुलिस अधिकारीयों को सख्त दिशा निर्देश दिए।

By admin

error: Content is protected !!