Share the Post

शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिये भाजपा ने अपने उमीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने एक बार फिर से पीएम मोदी को बनारस का तो अमित शाह को गांधीनगर से टिकट दिया है। वही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से वही गुना से ज्योति आदित्य सिंधिया, अरुणाचल प्रदेश इस्ट से किरण रिजूजु को मिला टिकट साथ ही अमेठी से स्मृति ईरानी को फिर से टिकट।

वही उत्तराखंड की टिहरी सीट से महरानी मालाराज लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टमटा और नैनीताल से अजय भट्ट को दूबारा मिला टिकट तो हरिद्वार और पौड़ी सीट पर अभी सस्पेंस जारी है।

By admin

error: Content is protected !!