देहरादून/स्वप्निल : बृहस्पतिवार को उत्तराखंड मुख्यालय पुलिस महानिदेशालय से पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत केन्द्रीय गृह सचिव, गृह मंत्रालय की अध्यक्षता में सभी राज्यों के गृह विभाग एवं पुलिस विभागाध्यक्ष के साथ आयोजित गोष्ठी में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया। साथ ही आगामी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों एवं राज्य में उपलब्ध सशस्त्र बल/आई0आर0 बल के मोबिलाईजशन के सम्बन्ध में आयोजित गोष्ठी में चर्चा की गयी।
इस दौरान एडीजी पी ए0पी0 अशुंमान, विशेष सचिव गृह रिधिम अग्रवाल और आई जी पी0 रेणुका देवी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।