हल्द्वानी के बनभूलपुरा मामले में नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ‘5 उपद्रवी की हुई गिरफ्तारी’

हल्द्वानी/स्वप्निल : हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने के सख्त कार्यवाई का आदेश जारी कर दिया था जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने सीसीटीवी सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर 05 अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर दी।
बता दें कि अब वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है। वही अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है। साथ ही थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। ऐसे में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।
इन अभियुक्तों की हुई गिरफ़्तारी :-(बॉक्स)
महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाईन नं0-16. बनभूलपुरा।
जिशान परवेज पुत्र स्व० जलील अहमद निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाईन नम्बर-14, वनभूलपुरा ।
अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाईन नं0-12, बनभूलपुरा।
जावेद सिद्दकी पुत्र स्व० अब्दुल मोइन निवासी लाईन नं0-17, बनभूलपुरा ।
अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व० इब्राहिम निवासी लाईन नं0-03, बनमूलपुरा ।