Share the Post

देहरादून/स्वप्निल : शुक्रवार को संसद सत्र में भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल ने उत्तराखंड समेत पूरे भारत में फलते फूलते ड्रग्स के कारोबार का मुद्दा उठाया और सरकार से ड्रग्स पर पूर्ण रोकथाम व इसमे शामिल लोगो पर कड़ाई से कार्यवाही करने का आग्रह किया। वही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड समेत पूरे भारत मे ड्रग्स का कारोबार बढ रहा है जो भारत के लिये एक चिंता का विषय है।

साथ ही उन्होंने कहा उत्तराखंड ऐजुकेशन हब है व देश विदेश के नामी शिक्षण संस्थान है व  यहां देश विदेश से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है। इन्ही को ड्रग्स के कारोबारी निशाना बना रहे है । सबसे ज्यादा इसी युवा पीढी को बचाने की जरूरत है जिसके बीच मे ड्रग्स का नशा स्टेट्स सिम्बल बन गया है और उन्हे खराब कर रहे है । यह युवा ड्रग्स की लत का शिकार हो अपना भविष्य तो खराब कर ही कर रहे है साथ ही गुनाह की राह पर भी चल रहे है। ऐसे युवा पैसे के लिए चोरी, डकैती व अन्य अपराध की राह पकड़ते है जो चिन्ता जनक है व जिसे पुरजोर तरीके से रोकने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा की इसे रोकने की आवश्यकता है, प्रदेश सरकार व पुलिस इस ओर काम कर रही है व नियमित रूप से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।पर आवश्यकता है उन जगह को रोकने की जहां यह नशा बन रहा है।
ऐसे में उन्होंने सदन के माध्यम से केंद्र सरकार से ड्रग्स व अन्य नशे पर रोकथाम,जहां यह बनता है ऐसी जगह का चिन्हीकरण कर ठोस कार्रवाई व इसमे शामिल लोगो को कठोरतम दंड देने का आग्रह किया जिससे नशे के व्यापार के रॉकेट को तोड़ा जा सके और भारत के युवा को नशे की लत से निजात मिल सकें।

By admin

error: Content is protected !!